पटना ।बिहार के पूर्व राज्य मंत्री विक्रम कुंवर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सिवान जिले में खरीदे गए एंबुलेंस में हुए घोटाले की जांच की मांग की है l पत्र में उन्होंने बताया कि 7 लाख एंबुलेंस 21.84 लाख में खरीदी गई है । उन्होंने बताया कि खरीद गवर्नमेंट ई मार्केट पैलेस EGM पोर्टल की जगह अन्य संस्था के माध्यम से क्रय की गई है जिसमें विधायक और विधान पार्षद के निधि का प्रयोग किया गया है ।
सिवान के जिलाधिकारी ए के पांडे ने इस मामले को लेकर 13 सदस्य टीम का गठन जांच हेतु किया है ।

