बीकानेर ,( ओम एक्सप्रेस) । उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था बीकानेर मंडल एवं राजश्री कला मंदिर के तत्वावधान में स्थानीय रेलवे ऑडिटोरियम में 22 व 23 दिसंबर को 7:00 बजे राजेंद्र सिंह बेदी के उपन्यास पर आधारित विभांशु वैभव द्वारा नाट्य रूपांतरित एक चादर मैली सी का दयानंद शर्मा के निर्देशन में किया जाएगा नारी व्यथा की मार्मिक कथा के मंचन में नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी जीत सिंह संतोष गौड़ डॉ दिनेश शर्मा डॉ प्रवीण चतुर्वेदी खुशबू खत्री दीपांशु पांडे रेशु माथुर टिशा नारंग मीनू गौड़ विजय सिंह राठौड़ तरुण गौड़ नीलम गुगलानी चेतना शर्मा तरुण झा एवं जतन सिंह सोलंकी आदि अभिनय कर रहे हैं मंच पार्श्व में प्रकाश विजय सिंह राठौड़ उत्तम सिंह रूप सज्जा बुलाकी भोजक गायन डॉ आभा शंकर संगीत एम रफ़ीक कादरी वेश भूषा संगीता शर्मा सेट उस्मान हारुन वीडियोग्राफी इरफान अहमद व्यवस्था में सुमन पवार किशन नायक मंच संचालन सुरेश हिंदुस्तानी व डॉ निकिता गौड़ करेंगे प्रस्तुति प्रभारी तरुण गौड़ नाटक की अवधि 1 घंटा 30 मिनट