

बीकानेर/एक रुपया रोज सेवा संस्था की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष में करनी नगर इंडस्ट्री एरिया स्थित कच्ची बस्ती में बच्चियों और महिलाओं को खाना खिला कर सेवा कार्य किया गया


संस्था संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि 31 महिलाओं व बच्चियों को भोजन करवाया गया साथ ही उनके साथ होली भी मनाई गई व संस्था सदस्यों ने भी होली स्नेहमिलन समारोह का जमकर लुफ्त उठाया ,कार्यकम में प्रदीप तंवर, कन्हैया लाल भाटी , नवीन कुमार ,आशा शर्मा ,पाना देवी ,मंजू लता रावत ,राकेश ओझा , प्रेम गहलोत ,हरिशरण पवार ,मुकेश तंवर, महेंद्र राठौड़ मुमताज शेख ,उमा सुथार, चंचल सेन ,शिवांगी भारद्वाज ,अनीशा कादरी ,कमला प्रजापत ,आभा अग्रवाल , प्रीति चौहान आदि मौजूद रहे ,
