कैरा के खिलाफ विभिन्न थानों में है 12 आपराधिक मामले दर्ज

नरवाना, 19 दिसम्बर
गुरुवार सुबह भगत सिंह चौक नरवाना स्थित एसिक्स बैंक की एटीएम मशीन को तोड़ कर नगदी निकालने के प्रयास में असफल रहे 2 आरोपियों में से मुख्य आरोपी संजय उर्फ कैरा इंद्रा कालोनी नरवाना निवासी को टोहाना रोड से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस जल्द ही आरोपी के दूसरे साथी को भी काबू कर लेगी। नरवाना सिटी थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से जब गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी विभिन्न थानों में 1 दर्जन लूट, डकैती, आर्मज एक्ट के मामले दर्ज है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एटीएम लूट होने की घटना को समय रहते ही बचाया बल्कि आरोपी को मात्र 10 घंटे में पकड़ने में कामयाबी भी हासिल की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अपने अन्य साथी के साथ सुबह लगभग 5 बजे एटीएम मशीन को तोड़ने गया था लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस के पहुंच जाने पर दोनों आरोपी अपना बाइक और पेचकस वही छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने आरोपी का बाइक और पेचकस अपने कब्जे में ले लिया था 10 घंटे में ही आरोपी संजय को काबू कर लिया।

You missed