

मुंबई। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है। शरद पवार के ओक स्थित आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 294 506(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। राकांपा नेता के सुरक्षाकर्मियों ने गामदेवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि फोन करने वाले की मानसिक स्थिति सही प्रतीत नहीं होती। यह नियमित रूप से पवार के आवास पर फोन करता रहता है। यह अज्ञात शख्स इस तरह की गंभीर धमकी देता है। इस शख्स ने पिछले कुछ दिनों में कई बार फोन किया और धमकी दी।
