झालावाड,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। एस डी आर एफ कंट्रोल रूम को 12 जुलाई को प्रातः 09.40 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम झालावाड से “बी कम्पनी ” कोटा को आपदा राहत हेतु झालावाड जिले में तैनात रेस्क्यू टीम प्रभारी हैड कानि0 रामकुमार को सूचना मिली कि पुलिस थाना मिश्रोली से 10 जुलाई को सांय से एक व्यक्ति गुमशुदा है उसके आहु एवं कण्ठाल नदी के संगम पर डूबने की आशंका है, उक्त सूचना पर कन्ट्रोल रूम ने आई. पी एस पंकज चौधरी से अनुमति प्राप्त कर रेस्क्यू टीम प्रभारी को रवाना होने के निर्देश दिये। टीम कमाण्डर हैड कानि0 श्री बद्रीलाल 10 जवानों की एक रेस्क्यू टीम के साथ प्रातः 09.50 बजे झालावाड रिजर्व पुलिस लाईन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। टीम कमाण्डर ने दोपहर 01.30 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया।कमाण्डेन्ट चौधरी को बताया कि पुलिस थाना मिश्रोली जिला झालावाड के राजगढ बांध सीलेगढ़ गांव के समीप आहु तथा कण्ठाल नदियों के संगम पर दिनांक 10 जुलाई से गुमशुदा 32 वर्षीय मेहरबान सिंह पुत्र श्री तूफान सिंह जाति सोंधिया राजपूत निवासी गांव दाताखेडा पुलिस थाना मिश्रोली के डूबने की आशंका स्थानीय प्रशासन द्वारा बतायी जा रही है। एसडीआरएफ डिप्टी कमाण्डेन्ट गणपति महावर को सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया। टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के चार जवानों नदी के बीच में सर्च ऑपरेशन शुरू किया एवं टीम को कण्ठाल नदी के दूसरे किनारे की तरफ उक्त व्यक्ति का शव बरामद हुआ। रेस्क्यू टीम द्वारा मृतक मेहरबान सिंह के शव को प्रशासन के सुपुर्द किया।