जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”) मानसून के आने से पहले राज्य आपदा प्रबंधन पंकज चौधरी द्वारा दिनांक 21 जून से 14 जुलाई तक राज्य आपदा प्रतिसाद बल, की समस्त रेंज कम्पनियों का निरीक्षण किया जा रहा है

21 जून से 23 जून डी कम्पनी उदयपुर,

24से 25 जून ई कम्पनी अजमेर,

28 से 30 जून जी कम्पनी बीकानेर,

01 और 02 जुलाई ए/एच कम्पनी जयपुर,

05 और 06 जुलाई बी कम्पनी कोटा,

07 से 09 जुलाई सी कम्पनी भरतपुर,

12से 14 जुलाई एफ कम्पनी जोधपुर,

कम्पनियों के विजिट के दौरान कम्पनी कार्यालय, कम्पनी स्टोर, कम्पनी मैस, कम्पनी आवास आदि का निरीक्षण कर कम्पनी के जवानों की सम्पर्क सभा ली जावेगी। आगामी मानसून के दृष्टिगत कम्पनी जवानों का जिलों में रेस्क्यू हेतु टीमों का गठन एवं आवष्यक उपकरणों की तैनाती का विवरण व डेमो का निरीक्षण किया जायेगा। कम्पनी जवानों हेतु आवष्यक संसाधनों/आवास/अन्य आवष्यकताओं का विवरण के सम्बन्ध में जानकारी एवं एस.डी.आर.एफ. कम्पनी द्वारा जिले में जिला कलक्टर/जिला पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में समग्र रेस्क्यू प्रस्तावित डेमों (प्रदर्षन – अधिकतम समय 30 मिनट) का कार्यक्रम प्रस्तावित है।