

बीकानेर । ओम एक्सप्रेस के नवम वार्षिक उत्सव विशेषांक का लोकार्पण और वितरण अजित फाउंडेशन में किया गया । लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यंग्यकार, संपादक डॉ. अजय जोशी, कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, विशिष्ट अतिथि राजाराम स्वर्णकार,अशफ़ाक़ क़ादरी, कवि चन्द्रशेखर जोशी थे । पत्रकार ओम दैया ने बताया इस बार इस विशेषता वितरण पत्रकारों साहित्यकारों और सामाजिक संगठनों के आयोजनों में लगातार की जा रहा है। हाल ही में जयपुर में आयोजित पत्रकारों के संगठन के आयोजन और वुमन पावर सोसाइटी के अयोजित तीज उत्सव पर भी किया गया है। कार्यक्रम में संजय श्रीमाली, गिरिराज जोशी, प्रेम नारायण व्यास, शिक्षविद पुष्पा श्रीमाली, डॉ. नरसिंह बिन्नानी,बृजगोपाल जोशी, शिव शंकर शर्मा शामिल थे ।