– एस एन श्याम

पटना। बिहार में सामूहिक दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों ने बिहार के विधि व्यवस्था को तार-तार कर दिया है सामूहिक बलात्कार के इन दोनों बातों से एक और जहां बिहार के राजनीतिक गलियारे में सर गर्मी है वहीं दूसरी ओर बिहार का पुलिस मुख्यालय सकते में आ गया है।
बिहार के औरंगाबाद जिले में 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप की वारदात हुई है । यह वारदात जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत एक गांव का है। जहां बाजार जा रही युवती के साथ हवस के वहशी दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि युवती किसी काम से बाजार जा रही थी। इसी क्रम में कुछ लड़के आए और मुंह पर स्प्रे कर दिया। स्प्रे के प्रभाव से लड़की बेहोश हो गई। फिर उसे सुनसान जगह एक घर पर ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया। घटना के संबंध में औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने विश्ववार्ता को बताया कि शनिवार की रात्रि में ऑटो में एक लड़की के साथ तीन लड़के बैठे हुए थे । इस दरम्यान मुफस्सिल थाना की पुलिस शक होने पर पूछताछ किया। फिर उन्हें थाना लाया गया। जहां युवती के द्वारा बताया गया कि इन लोगों ने मेरे साथ गलत किया है। उसके बाद युवती का मेडिकल महिला थाना की देखरेख में कराया गया है । साथ ही 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है। इसके बाद युवती को परिवार वालों के साथ घर भेज दिया गया है। युवती के बयान के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। श्री मिश्रा ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। इस घटना की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है औरंगा औरंगाबाद में स्थानीय स्तर पर इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है विपक्ष के लोग सत्ता और सरकार पर निशाना साध रहे है। पीड़िता बी ए की छात्रा बताई जाती है ।
इस मामले की जानकारी होते ही बिहार का पुलिस मुख्यालय भी सकते में आ गया है ।मुख्यालय स्तर से भी पूरे कांड की मॉनिटरिंग की जा रही है ।राज्य के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल खुद इस घटना पर नजर रख रहे हैं।

सामूहिक दुष्कर्म की दूसरी वारदात बिहार के बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र की है ।इस थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में एक नाबालिक लड़की दुकान से कुछ सामान लाने जा रही थी कि गांव के हैं तीन युवकों विकास पासी ,संतोष पासी और मनीष साहनी ने उसे अगवा कर लिया और गांव के बगीचे में ले जाकर बारी बारी से बलात्कार किया ।अपराधियों ने रात भर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और सुबह उसकी आंख बंद कर उसके गांव के नजदीक छोड़ दिया। साथ ही किसी को इस घटना के बारे में बताने पर जान मारने की धमकी दी। पीड़िता अपने घर पहुंचे और परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई ।परिजन उसे लेकर भगवानपुर थाना गए ।भगवानपुर के थानेदार ने पहले यो इस मामले में सज्ञान लेने में आनाकानी की और पीड़िता का बयान दर्ज नहीं कियाम बाद में उसके परिजन महिला थाने गए वहां से भी पीड़िता को भगा दिया गया ।अंत में उसने बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार से मिलकर के घटना के बारे में पूरी जानकारी दी और जान बचाने की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया ।तीनों अपराधी फरार है ।पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रही हैविश्ववार्ता के बिहार ब्यूरो ने बेगूसराय के एसपी आकाश कुमार से उनके मोबाइल पर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेनी चाहिए ।पुलिस द्वारा लगातार मोबाइल करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं किया गया।