फिरोजपुर : उत्तर रेलवे ने कटड़ा, बनारस, आनंद विहार तथा दिल्ली वासियों को क्रिसमस तथा नए साल का तोहफा देते हुए इन चारों शहरों के बीच अप व डाऊन की 6 स्पैशल ट्रेनें चलाने के लिए मोहर लगा दी है।

जानकारी के मुताबिक दोनों शहरों के बीच अप व डाऊन की गाड़ी संख्या (04612/04611) 22 दिसम्बर से 14 जनवरी तक चलाई जाएगी जोकि कटड़ा रेलवे स्टेशन से रविवार को रात 11.30 बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह 3.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी जबकि वाराणसी से यह ट्रेन मंगलवार को सुबह 6 बजे रवाना होगी जोकि दूसरे दिन दोपहर 1.15 बजे कटड़ा पहुंचेगी। इसके लिए स्टॉपेज ऊधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला, पानीपत, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर दिए गए हैं। इसके अलावा पुरानी दिल्ली और कटड़ा के बीच अप तथा डाऊन ट्रेन संख्या (04409/04410) डुप्लीकेट जम्मू मेल के नाम से पुरानी दिल्ली से मंगलवार, शुक्रवार व रविवार 20 दिसम्बर से 13 जनवरी की अवधि तक शाम 6.25 बजे रवाना की जाएगी जोकि अगले दिन सुबह 9.05 बजे कटड़ा पहुंचेगी। कटड़ा से यह ट्रेन बुधवार, शनिवार तथा सोमवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होगी और सुबह 3 बजे तड़के दिल्ली पहुंचेगी।

इस गाड़ी के स्टॉपेज पानीपत, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू तवी, ऊधमपुर दिए गए हैं। वहीं आनंद विहार और कटड़ा के बीच अप व डाऊन ट्रेन संख्या (04401/04402) 23 दिसम्बर से 14 जनवरी तक चलाई जाएगी जोकि आनंद विहार से सोमवार और वीरवार रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे कटड़ा पहुचेंगी, वहीं कटड़ा से यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को रात 11.30 बजे चलाई जाएगी जो अगले दिन दोपहर 2.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस गाड़ी के स्टॉपेज गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू तवी, ऊधमपुर दिए गए हैं।

You missed