बीकानेर।राजस्थानी के वरिष्ठ कवि, कथाकार, नाटककार आलोचक एवं अनुवादक कमल रंगा जो कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के प्रतिष्ठित राजस्थानी भाषा के मुख्य एवं अनुवाद पुरस्कार से पुरस्कृत है। कमल रंगा द्वारा नव सृजित राजस्थानी की पांच पुस्तकों का भव्य लोकार्पण समारोह आगामी 29 अक्टूबर 2023 रविवार को स्थानीय नागरी भण्डार स्थित नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में सांय 5ः15 बजे आयेाजित होगा।
प्रज्ञालय संस्थान के युवा शिक्षाविद् राजेश रंगा एवं हरिनारायण आचार्य ने साझा रूप से बताया कि लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी करेंगे तो मुख्य अतिथि ख्यातनांम नाटककार आलोचक एवं साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के राजस्थानी भाषा परामर्श मण्डल के संयोजक डॉ. अर्जुनदेव चारण होंगे। इसी तरह समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं आलोचक डॉ. ब्रजरतन जोशी होंगे।
रंगा एवं आचार्य ने बताया कमल रंगा की लोकार्पित 5 पुस्तकें 4 विधाओं की है जिनमें 1 नाटक, 1 डायरी विधा, 1 बाल साहित्य एवं 2 काव्य संग्रह है। कमल रंगा गत पांच दशकों से निरन्तर सिर्फ और सिर्फ राजस्थानी में सृजनरत है। आपकी आज तक 30 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित है।
लोकार्पित होने वाली कृतियों पर पत्रवाचन वरिष्ठ साहित्यकार-आलोचक डॉ. रेणुका व्यास एवं कवि-आलोचक डॉ गौरीशंकर प्रजापत करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शायर क़ासिम बीकानेरी करेंगे।