

जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपने काम पर निरंतर ध्यान दे रहा है कि कोई अंधेरे में ना रहे। इसके लिए वह यह भी भूल जाता है कि उक्त जगह लाइन दी भी जा सकती है या नहीं। जैसे पृथ्वीराज नगर में अवैध रूप से लाइनें बिछी हुई है तो जमवारामगढ़ के ताला में मकानों के ऊपर से ही लाइन डाल दी।
जानकारी के मुताबिक जमवारामगढ़ क्षेत्र के ताला गांव में विभाग ने जो लाइन डाली उसमें इस बात को भी नहीं देखा गया कि लाइन कोई मकान को क्रॉस तो नहीं कर रही। यह तो तब है, जबकि स्थानीय ग्रामीण इसका विरोध करते रहे और विभाग के कारिंदे लाइन डाल कर चले गए।


हालात यह है की बिजली के तार मकानों की छतों को छूते हुए निकल रहे हैं। मकान वालों ने करंट से डर के मारे लकड़ी की बल्लियों से तार को ऊपर कर रखा है। कई बार तेज हवा या आंधी से बल्लियां गिर जाती हैं और तार छतों के चरण स्पर्श कर लेते हैं।


