ओम एक्सप्रेस – त्रिवेणीगंज(सुपौल)-वर्तमान दौर में सामाजिक और पारिवारिक रिश्ते की बुनियाद डोर कितना कमजोर हो गया है, इसका उदाहरण सोमवार की शाम थाना रोड में दिखने को मिला।जब इकलौते कलयुगी बेटे और पुतोह ने अपने पालनहार बृद्ध माता पिता के ऊपर जानलेवा हमला कर जान से मारने का भरपूर प्रयास किया। वह तो भला हो राहगीरों का ,जो हो हल्ला सुन बृद्ध दम्पति को बचाया।घटना मुख्य बाजार स्थित थाना रोड की है।फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।फिलब्क्त पीड़ित दम्पति का ईलाज चल रहा है।
दर्ज केस में रिटायर्ड प्रोफेसर पीड़ित गणेश प्रसाद गुप्ता ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की संध्या दम्पत्ति कमरे में आराम कर रहे थे, उसी समय उनका इकलौता पुत्र कृष्ण कन्हैया और पुतोहममता देवी आई, और उन्हें तथा उनकी पत्नी को गंदी- गंदी गाली देते हुए घर से निकलने को कहा। जब वे लोग तैयार नही हुए तो उनलोगों ने कमरे का शटर गिरा कर माँ मीना देवी का सिर फोड़ दिया।और बेल्ट से गला दबाकर कर जान मारने का प्रयास किया।हो हल्ला सुन राहगीर दौड़े और घायल दम्पति को अस्पताल पहुँचाया। दर्ज केस में कहा गया है कि पूर्व में भी पुत्र और पुतोह ने कई दफे मारपीट किया ,जिसे लेकर कोर्ट में कई केस दर्ज है ,और आरोपी पुत्र जेल यात्रा भी कर चुके हैं।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर आरोपी पुत्र को जेल भेज दिया गया है।

