बीकानेर 27 अगस्त । गणतंत्र दिवस पर नगर विकास न्यास द्वारा नगर के कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार को एल. पी.तेस्सितोरी एवार्ड मिलने पर नगर के साहित्यकारों ने स्वागत किया है ।

स्वर्णकार को यह सम्मान डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ.बी. डी. कल्ला के द्वारा प्रदान किया गया है । गत चार दशको से साहित्य जगत में विभिन विधाओं में सृजनरत ओर चार पुस्तको के रचयिता राजाराम स्वर्णकार को सम्मान मिलने पर कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी, लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी, कवि चंद्रशेखर जोशी, डॉ. अजय जोशी, कवि बाबूलाल छंगाणी, सखा संगम के अध्यक्ष एन. डी.रंगा, नागेश्वर जोशी, खूमराज पंवार, भगवान दास पड़िहार, वरिष्ठ रंगकर्मी बी. एल. नवीन, छायाकार ओम मिश्रा, फिल्मकार मंज़ूर अली चंदवानी, समाजसेवी ऋषि कुमार अग्रवाल, हनुमान कच्छावा, प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास ने स्वर्णकार ने स्वागत किया है ।