

बीकानेर।पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के घर पर हमला करने वालो का बीकानेर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है इसके साथ ही मामले में एक नया मोड़ आ गया है । दरअसल हमलावर डूडी पर हमला नही करने आये बल्कि डूडी के यंहा रंग-पोतन कर रहे मजदूरों पर आपसी रंजिश के चलते हमला करने पहुँचे थे । इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने आरोपी बदमाशों को नामजद कर लिया है वंही एसपी प्रह्लाद सिंह के निर्देश में गठित पुलिस की टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों की और रवाना की गई है ।
मंगलवार को रामेश्वर डूडी के आवास के पर तैनात महेन्द्र सिंह यादव हैड कानि जो कि डूडी के आवास पर पुलिस गार्ड के इन्चार्ज है, ने थाना नयाशहर में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि आज सुबह 9 बजे का समय था पुलिस गार्ड आवास पर तैनात थी गेट पर मनोज कुमार कानिस्टेबल तैनात था इतने मे तीन मोटरसाईकल पर 8-9 अज्ञात व्यक्ति मुंह पर धाटा लगाये हुए आये व दरवाजा जोर से बजाया तो मनोज कुमार व हुकमाराम गनमेन ने हमलावरों को ललकारा तो पुलिस वर्दी को देखकर हमलावर मोटरसाईकलें लेकर भाग गये ।


– ऐसे हुवा घटना का पर्दाफाश..
घटना की गम्भीरता को देखते हुवे एसपी प्रहलादसिह कृष्णियां व पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल जाकर मौका देखा और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया । टीम में राणीदान पुलिस निरीक्षक, जगदीश सिंह उनि,संदीप कुमार उनि,अब्दुल सत्तार हैड कानि,गजेन्द्र सिंह व कानिस्टेबल रामनिवास कानि ने डुडी के आवास पर रंग पुताई का कार्य करने वाले मजदूर राजेन्द्र भार्गव, रेवन्तराम, रामदेव आदि से कड़ी पूछताछ कर बयान नोट किये गये व गंभीरता से मामलें की जांच की गई। वंही साईबर सेल से दीपक यादव की मेहनत व प्रयासों से कई अहम सुराग मिले, तत्पश्चात पुलिस टीम के प्रयासों से दो व्यक्ति अजयसिह निवासी खेतोलाई भुर्ज व मनोज कुमार निवासी शास्त्रीनगर चक 3 जीएम को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई । पुलिस अनुसंधान में गवाहों के बयानों व आरोपियों की पुछताछ से पुरी घटना का खुलासा हो गया ।
ये है पूरा घटनाक्रम..
दिनांक 20 अक्टूबर को झझु से बीकानेर आने वाली बस से राजेन्द्र भार्गव व उसके तीन साथी कांग्रेसी नेता रामेश्वर डुडी के आवास पर रंग पुताई हेतु सुबह 7.30 पर रवाना हुए थे उसी बस में आरोपी अजय सिह भी झझु से चढा था, और सीट पर बैठने की बात को लेकर अजयसिंह व राजेन्द्र भार्गव में आपस मे बोल चाल व झगड़ा हुआ था । इसी बात से नाराज होकर अजयसिंह ने सारी बात अपने साथी मनोज कुमार को बतायी व बदला लेने हेतु मनोज कुमार को लड़को को लेकर आने को कहा तो मनोज कुमार ने रमेश कुमार निवासी शोभासर, कर्ण सिह निवासी रामपुरा बस्ती व तीन अन्य को लेकर पूगल चौराहे से बस के पीछे हो लिये बस से राजेन्द्र भार्गव व उसके साथी पंण्डित धर्मकांटा के पास से उतर कर रामेश्वर डुडी के घर पैदल जा रहे थे तो अजय सिंह मनोज कुमार, रमेश कुमार व कर्ण सिह व तीन अन्य साथियों जो तीन मोटरसाईकलों पर इनके पीछे आये व राजेन्द्र भार्गव का रामेश्वर डुडी के घर के पास रास्ता रोककर मारपीट करनी चाही तो राजेन्द्र भार्गव भागकर रामेश्वर डूडी के घर में घुस गया, इस पर आरोपियों ने डूडी के घर के गेट को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश की तो वहाँ पर उपस्थित पुलिस गार्ड बाहर आया तो आरोपी पुलिस को देखकर अपनी मोटरसाईकलों पर भाग गये ।


एसपी प्रह्लाद सिंह कृष्णिया ने मामले में जानकारी देते हुवे कहा ” यह घटना आपस मे सीट के विवाद की वजह से राजेन्द्र भार्गव व अजयसिंह की बस मे हुए झगड़े की वजह से हुई है, पुलिस अनुसंधान कर रही है वंही अन्य आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है । “
