

काबुल ।अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहर और राजधानी काबुल में बड़े धमाके की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, खैर खाना इलाके की मस्जिद में धमाका हुआ है। इस धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए।
ये धमाका मगरिब की नमाज के वक्त हुआ, जिसमें मस्जिद के इमाम अमीर मोहम्मद काबुली भी मारे गए।
काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने इस बात की पुष्टि की है कि काबुल के पीडी 17 में आज एक विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा, सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने रॉयटर्स को बताया कि उत्तरी काबुल के पड़ोस में विस्फोट की आवाज सुनी गई, जिससे पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तालिबान के खुफिया अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि काबुल के खैर खाना इलाके में नमाजियों के बीच एक मस्जिद में विस्फोट हुआ।
चारो ओर पसरा मौत का ये मातम इसी बात की गवाही दे रहा है कि तालिबान की सत्ता में वापसी अफगानिस्तान की सरजमीं पर कितनी भारी पड़ रही है। हालांकि तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद तालिबान के प्रतिद्धंदी IS ने पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए है। और इस हमले के पीछे भी उसी आकतंकी संगठन के होने का शक है।
सूत्र ने बताया कि मारे गए लोगों में मस्जिद का इमाम भी शामिल है और मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है। खुफिया टीमें विस्फोट स्थल पर हैं। तालिबान सरकार के अन्य अधिकारियों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि करने के लिए जवाब नहीं दिया।
