बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-कोरोना के बढ़ते खतरे को कम करने की सरकारी कवायद के बीच बाजारों में किराना दुकानदारों, सब्जी बेचने वालों ने जरूरी सामानों को मनमानी कीमतों पर बेचना शुरू कर दिया है, जिससे कालाबाजार को बढ़ावा मिल रहा है। सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बाजार सहित आसपास के इलाके में कालाबाजारी करने वालों की चांदी हो गयी है। फल-सब्जी के साथ ही किराना सामानों की कीमतों के बढ़ोतरी के लिए दुकानदार अपना तर्क देते हैं कि वे लोग मंडी से ही सामान महंगे कीमतों पर खरीद कर ला रहे हैं तो उन्हें मजबूरन ज्यादा कीमतों पर समान बेचना पड़ रहा है। सिगरेट से लेकर आलू, प्याज आदि सब्जियों के दामों में अचानक काफी बढ़ोतरी हो गयी है।
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की मियाद बढाए जाने के बाद आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजमर्रा की सामानों की खरीदारी करने की हड़बड़ी में दुकानदारों द्वारा मनमाने कीमतों पर सामानों को बेचने के बावजूद लोग दुकानों पर भीड़ लगाकर उमड़ रहे हैं। वहीं प्रशासन ने अब कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। लगभग सभी थाना के गश्ती गाड़ियों में लाउडस्पीकर के जरिये पुलिस उद्घोषणा कर रही है कि वे अपने घरों के अंदर रहे। उन्हें आम जीवन की जरुरतों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। सिर्फ जरुरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलें। घर के अंदर रहकर खुद के साथ-साथ औरों को भी सुरक्षित रखें।