बीकानेर। किन्नर समाज की जिलाध्यक्ष आज खेतेश्वर बस्ती स्थित जनता रसोई केन्द्र पहुंची और वहां की व्यवस्था देख पीबीएम हैल्प कमेटी के सेवा कार्य की सराहना की।
किन्नर समाज जिलाध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल और उनकी शिष्या मुस्कान ने बताया कि पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से इस आपदा के दौरान जरूरतमंदों की सेवा का कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है। जरूरतमंदों को जो भोजन दिया जा रहा है, वो गुणवत्तापरक है, जनता रसोई केन्द्र में साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान रजनी बाई और उनकी शिष्या मुस्कान ने भोजनशाला में लगे कार्यकर्ताओं के साथ सेवा कार्य किया। भोजन के पैकेट्स तैयार किए।
पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा एडवोकेट और अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज जनता रसोई केन्द्र में 3665 पैकेट भोजन के तैयार किए जा रहे हैं। इनमें से 15 सौ पैकेट भोजन के नगर निगम कर्मचारी सुनील कुमार जावा के जरिए कफ्र्यू क्षेत्र में भेजे गए हैं। वहीं शेष भोजन पैकेट चौपड़ा बाड़ी, सुजानदेसर, शिवबाड़ी, खतूरिया कॉलोनी, बल्लभ गार्डन, जयपुर रोड, बीछवाल, एमपी कॉलोनी क्षेत्र, गांधी कॉलोनी, समता नगर, नाल रोड आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं। कार्यकर्ता अलग-अलग टीमें बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंच रहे हैं।