

-भारतीय संस्कृति में हवन का विशेष महत्व-पं.गोविंद किशोर
डीडवाना। स्थानीय गणपति नगर स्थित अमृत कॉलोनी में कुआं खेजड़ी वाले बालाजी मंदिर मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर शुक्रवार को हवन पूजन का आयोजन किया गया। वृंदावन धाम के पं.गोविंद किशोर पांडे ने बताया कि मुख्य यजमान के रूप में महेश कुमार अग्रवाल ने सपत्नीक हवन में आहुतियां दी। इस दौरान नंदकिशोर सोनी, मुरली मनोहर सांखला, जीवनराम पंवार, बाबूलाल ने भी हवन में आहुतियां दी। इस दौरान पं.गोविंद किशोर पांडे ने बताया कि हवन पूजन का विशेष महत्व है। इससे शारीरिक व मानसिक रूप से कष्टो व सभी प्रकार के दु:खो का निवारण होता है। वहीं कार्य सिद्धि, सुख-समृद्धि भी आती है। उन्होने बताया कि भारतीय संस्कृति में भी हवन पूजन का अत्यधिक महत्व है, प्राचीन समय मे भी ऋषि-मुनि हवन पूजन द्वारा आमजन के कष्टो का निवारण करते थे। चारो तरफ के वातावरण मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो एवं वायुमंडल शुद्ध हो, इसके लिए हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान राजेन्द्र दाधीच, लोकेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, जयप्रकाश गौड़, गौरव गौड़, भव्य अग्रवाल, कमल सांखला, अमित चितलांगिया, कमल सोनी, हर्ष राठौड़ सहित अनेक महिला-पुरूष श्रद्धालुगण उपस्थित थे।