सभी खाद्य वस्तुएं महंगी होने से आमजन की बढ़ेगी परेशानी

जयपुर । (ओम दैया )फोर्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शीघ्र टैक्स को हटाकर आमजन को राहत देने की मांग

जयपुर। राज्य सरकार ने खाली खजाना भरने के लिए पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाने के बाद अब सभी कृषि जिंसों की खरीद फरोख्त पर किसान कल्याण की के तहत 2 फ़ीसदी टेक्स तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने राज्य सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए इसे किसानों, व्यापारियों व आमजन के विरुद्ध बताया है।

अग्रवाल ने बताया कि देश में राजस्थान पहला राज्य है जिसने इस तरह का टैक्स लगाया है। अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की इस निर्णय का किसानों व व्यापारियों ने भी जमकर विरोध किया है। अग्रवाल ने राज्य सरकार से शीघ्र किसान कल्याण को हटाकर कोरोना महामारी के दौर में आमजन को राहत देने का आग्रह किया है।

फोर्टी उपाध्यक्ष नरेश चोपड़ा ने बताया कि पहले आर्थिक मंदी व अब कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से उद्योग व व्यापार जगत पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। ऐसी विपदा की घड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश की मंडियों में सभी कमोडिटी यानि सभी कृषि जिंसों के कारोबार पर 1.60 फीसदी शुल्क समेत किसान कल्याण फीस के नाम पर 2 फीसदी टेक्स बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से लागू कर 3.60 फीसदी कर दिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से सभी खाद्य वस्तुएं महंगी होने के साथ आमजन की परेशानी और बढ़ेगी।