चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सोमवार की रात विधानसभा परिसर में बिताई। मंगलवार सुबह कुछ विधायक बैठे तो कुछ सोते हुए मिले। दरअसल, आप विधायक पंजाब सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले कृषि विधेयक की प्रति न मिलने के विरोध में धरने पर बैठे हैं। केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में यह विधेयक विधानसभा में पेश किया जाना है। इसके लिए सरकार ने दो दिवसीय विशेष सत्र भी बुलाया है। लेकिन सोमवार को विधेयक पेश नहीं किया गया तो विपक्षियों ने हंगामा कर दिया।
आप विधायकों ने सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद वेल में धरना दिया। केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे। विधानसभा के बाहर उन्होंने कृषि कानूनों की प्रतियां भी जलाईं। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई। कुछ देर बाद विधायक विधानसभा परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने पंजाब सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में विधेयक सार्वजनिक नहीं करने पर भी कड़ी आपत्ति जताई। विरोध के दौरान नेता प्रतिपक्ष और आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी समिति (बीएसी) की बैठक के दौरान प्रभावित विधेयक की कॉपी (खरड़ा) देने के बारे में सत्ताधारी कांग्रेस की नीयत साफ नहीं है। किसानों के हित को लेकर विधानसभा के भीतर और बाहर दोनों जगह आप का संघर्ष जारी रहेगा। इससे पहले प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ आप विधायकों की धक्कामुक्की भी हुई। हालांकि कुछ देर बाद हालात सामान्य हो गए और विधायक विधानसभा सत्र में शामिल होने चले गए।