जयपुर।कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने टिड्डी पर नियंत्रण के लिए चल रहे कामों का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया सोमवार को अलसुबह सरना चौड़ सांचौती समेत कई गांव में किसानों के बीच में पहुंचकर उनके खेतों में टिड्डी से हुए नुकसान और उन पर नियंत्रण के लिए चल रहे उपायों का जायजा लिया. किसानों की बातों को सुना साथ ही मौके पर ही टिड्डी नियंत्रण में जुटे हुए कृषि विभाग के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों की सलाह पर और उनकी मदद लेकर टिड्डी नियंत्रण को प्रभावी करने की बात कही साथ ही कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूरी सरकार किसानों के साथ है टिड्डी नियंत्रण का कार्यक्रम केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है केंद्र सरकार से भी बात की जा रही है हम चाहते हैं कि हमारे अन्नदाताओं को कोई नुकसान नहीं हो इस मौके पर गांव वालों से कोरोना काल के दौरान कोई परेशानी नहीं हो मंडियों में किसानों की उपज सही पहुंच रही है किसानों ने सरकार की ओर से उठाए जा रहे प्रयासों की सराहना की साथ ही कहा कि खरीफ की फसल के लिए खाद और बीज मिल रहे हैं इन्हें ग्राम सेवा सहकारी समिति के जरिए अगर भिजवाया जाए तो खाद बीज लेने के लिए हमें शहरों में नहीं जाना पड़ेगा इस पर मंत्री ने कहा कि रबी की तर्ज पर ही जल्द ही आप लोगों को जैसे चने गेहूं जो और सरसों का बीज मिला था वैसे ही खरीफ में मक्का बाजरा मूंगफली तिल का बीज मिले इसके उपाय किए जा रहे हैं इस मौके पर किसानों ने मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से किए जा रहे प्रयासों को भी सराहा

You missed