बीकानेर/ ओम एक्सप्रेस । किसान आंदोलन के पक्ष में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत की एंट्री भी हो गई है।
बीकानेर के गहलोत ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की बीकानेर में एंट्री रोककर विरोध जताने का ऐलान किया है। मंगलवार को गोपाल गहलोत ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि 75 दिनों से किसान आंदोलन पर है मगर सरकार अपने ईगो की वजह से समाधान नहीं कर रही है। उन्होंने प्रदेश के 25 सांसदों में से 24 को सिर्फ ताली बजाने वाले सांसद बताया है। गोपाल ने कहा कि केवल सांसद हनुमान बेनीवाल ने ही किसानों के पक्ष में आवाज उठाई है। गोपाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र के खिलाफ कोई बोलता है तो उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है।
वहीं अर्जुन राम मेघवाल पर भी उन्होंने हमला बोला है। गोपाल ने कहा कि जब भी मेघवाल के बीकानेर आने की सूचना मिलेगी उन्हें बीकानेर में घुसने से रोका जाएगा। बतादे गहलोत पहले भाजपा नेता थे अब कांग्रेस में है और पिछले विधानसभा चुनाव चुनाव में बीकानेर पूर्व ओर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था।