-ग्रामीणों ने खूब लुफ्त उठाया

– प्रथम पारी का मैच रॉयल स्टार्स गोडू टीम ने जीता

श्री कोलायत।स्व. हुकमाराम मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को आयोजित श्री कोलायत में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तेजाराम मेघवाल ने किया ! तथा कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष एवम स्वर्गीय हुकमा राम की धर्मपत्नी देवकी मेघवाल ने पुष्प अर्पित करके एवम द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट टीम एवम सभी दर्शकों का आभार जताया ।

अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमती देवकी देवी ने की अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच चूनाराम मेघवाल, भाजपा नेता चंपालाल गेधर, पंचायत समिति प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह भाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत गजनेर, भाजपा जिला महामंत्री मोहनलाल मेघवाल, धर्मवीर गिरी, छगना राम पंवार, सचिव एडवोकेट गोवर्धन मेघवाल, जिला परिषद सदस्य श्रवण कुमार मंगलाव, छगन लाल प्रजापत, सहीराम सियाग, जितेंद्र जाजड़ा, , कोलायत सरपंच प्रतिनिधि बजरंग पंवार, चैन सिंह राजपुरोहित, ,सवाई सिंह राजपुरोहित, अर्जुन कड़वासरा , गौरव जैन आदि मंचत्स्थ अतिथि रहे ।

उद्घाटन करने से पूर्व आए हुए मेहमानों अतिथियों ने स्वर्गीय हुकमाराम मेघवाल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं खिलाड़ियों एवं अतिथियों ने तथा ग्रामीणों ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय हुकमाराम को श्रद्धांजलि अर्पित की ! सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने मैच की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर की ! मैच की ओपनिंग ट्रस्ट के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के निजी सहायक तेजाराम मेघवाल ने की ।
ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती देवकी देवी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसी महान शख्सियत की विधवा हूं जिनको इतने लोग प्यार करते हैं मान सम्मान करते हैं मैं सभी लोगों का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं जो स्वर्गीय हुकमाराम की पुण्यतिथि पर अपना तन मन और धन देकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं।

मुख्य अतिथि मेघवाल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है तथा खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए साथ ही खेल से शारीरिक विकास के लिए साथ साथ सामाजिक विकास भी होता है तथा पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को खेल में भी रुचि रखनी चाहिए ।
प्रतियोगिता का पहला मैच रॉयल स्टार्स गोडू वर्सेस गजनेर जेंट्स के मध्य हुआ तथा गजनेर की टीम के कप्तान अशोक प्रजापत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया इसके बाद गोडू की टीम ने 15 ओवर के खेल में 78 रन का लक्ष्य रखा जवाब में गजनेर की टीम 60 रन पर ऑल आउट हो गई ! मैच के दौरान कमेंट्री बिरजू प्यारे द्वारा की गई ।

द्वितीय मैच नयागांव और दियातरा के बीच खेला गया दियातरा टीम विजेता रही।
आज का तीसरा मैच कोलायत दबंग और गड़ियाला के बीच खेला गया।
तीसरे मैच का उद्घाटन भाजपा नेता चंपालाल गेधर , भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजा राम मेघवाल ने कहा कि स्वर्गीय हुक्मा राम ने क्षेत्र में गरीब, कमजोर, दलित पीड़ित पिछड़ों प्रताड़ित लोगों की सहायता करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। हुकमाराम की प्रथम पुण्यतिथि पर कोलायत का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन किया और अब द्वितीय पुण्यतिथि पर ट्रस्ट ने क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से पूरी कोलायत विधानसभा के लोगों को आपस में जोड़ने का प्रयास किया है ।

इस मैच के दौरान खींया राम सैन ,मनीष कोलासर , , प. स. स. सुंदर लाल कांटिया, चोरु राम खाखुसर, माना राम ठेकेदार , प्रभु राम , लक्ष्मण गुरिया, एडवोकेट भूरा राम , अशोक चानी, जेठा राम मेघवाल, जयराम ढाल, भंवर सियाना, राजेंद्र साध, ओम प्रकाश बामणिया, एडवोकेट संतूराम,एडवोकेट हरिराम, एडवोकेट ओम प्रकाश एडवोकेट भूराराम, ईश्वर कांटिया, भिंया राम भाटिया,गोपीराम नया गांव, एडवोकेट कैलाश, राजूराम ढाल ओमप्रकाश सुंबरा,राम चंद्र आचार्य,डॉक्टर शुशील मोयल, रूपा राम इनखिया, सुगना राम सरपंच प्रतिनिधि, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।