-बाजारों को सुबह 11:00 से शाम को 6:00 बजे तक खोलने की मांग
-किस्तों के लिए तंग करने वाले बैंक मैनेजरओं के खिलाफ भी जिला कलेक्टर से व्यापार मंडल ने की शिकायत…
बीकानेर ।ओम एक्सप्रेस-कोटगेट व्यापार मंडल और वंदे मातरम मंच के पदाधिकारी जिला कलेक्टर कार्यालय बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता की अनुपस्थिति में सहायक जिला कलेक्टर श्री एच के गोरी से मिले।कोटगेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष और वंदे मातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर के नेतृत्व में मंच के जिला संयोजक मुकेश जोशी कोटगेट व्यापार मंडल के ललित पारीक पीयूष जैन वंदे मातरम मंच के मीडिया प्रभारी आनंद गौड़ कोटगेट के व्यापारी राजकुमार अग्रवाल,सुशील डागा,संजय गोलछा विनीत बोथरा आदि ने त्योहारी सीजन देखते हुए सभी बाजारों को सुबह 11:00 से शाम को 6:00 बजे तक खोलने की बात सहायक कलेक्टर के सामने रखी। विजय कोचर ने कहा व्यापारियों की हालत बहुत खराब है। बिना व्यापार के हम लोग टैक्स कैसे चुकाएंगे बगैर टैक्स देश नहीं चलेगा। इधर जिन व्यापारियों के बैंकों से लोन लिया हुआ है बैंकों के मैनेजर भी व्यापारियों को तंग कर रहे हैं जो सर्वथा अनुचित है। व्यापारियों को किस्तों के लिए तंग करने वाले बैंक मैनेजर ओं के खिलाफ भी जिला कलेक्टर को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने बाबूजी प्लाजा रामपुरिया कटरा जेल रोड के नाले की पूरी सफाई नहीं करने पर विरोध जताया।
प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आज भी हजारों जरूरतमंद परिवारों को केंद्र द्वारा भेजे गए राशन के सहयोग से वंचित रखा गया है। प्रशासन इस ओर भी तुरंत ध्यान दें।वंदे मातरम मंच ने पीबीएम हॉस्पिटल से कोरोना रोग को फैलने की बात भी जिला कलेक्टर को बताई।