झुंझुनू जिला सत्र न्यायालय ने 4 बंदियों जमानत स्वीकार की
नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। महामारी के मद्देनजर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना में माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिरकण के कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में हाई पॉवर्ड समिति की बैठक आयोजित की गयी थी। समिति में पारित प्रस्तावों की पालना में व जिला विधिक सेवा प्राधिरकण, झुंझुनूं के अध्यक्ष न्यायधीश अरूण कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं द्वारा कारागृहों में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों कीे ओर से उनके प्रकरणों में जमानत अर्जियां विचारण न्यायालयों में प्रस्तुत करवाई गई। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायधीश श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि ‘‘न्याय सबके लिए’’ की अवधारणा पर कार्य करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हाई पॉवर्ड समिति द्वारा पारित प्रस्तावों की पालना में निरंतर कार्य किया जा रहा है। विचारण न्यायालयों में 46 जमानत अर्जियां प्रस्तुत की गयी है जिनमें से 4 बंदियों की अर्जियों को मंजूर करते हुए उन्हें जमानत के आदेष दिए गए है।