-पुलिस पर आवास सहायक को पीटने और हाजत में बंद करनेका आरोप

-बरिय पदाधिकारी इस मामले के लीपापोती और सुलह का कर रहे प्रयास ।

– थानाध्यक्ष और बीडीओ ने लॉक डाउन से हटने की धमकी

-दोनों पक्ष कुछ भी बोलने से कर रहे हैं इंकार।

ओम एक्सप्रेस ब्यूरों प्रशांत कुमार की रिपोर्ट (सुपौल )-

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज ब्लॉक से ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे आवास सहायक रामबिलास कुमार की एसडीपीओ आवास के सामने एनएच 327 ई पर बने पुलिस चेकपोस्ट पर मंगलवार की शाम हुई पिटाई के बाद प्रखंड कर्मी और पुलिस में ठन गई है।इस दौरान खूब तू-तू मैं -मैं भी हुई हैं।पुलिस ने आवास सहायक को पीटने के बाद बाईक सहित थाना लाकर बंद कर दिया । मामला की जानकारी होने पर बीडीओ ममता कुमारी, बीपीआरओ रूपेश कुमार सहित कई कर्मी पहुंचे और आवास सहायक की पिटाई का कारण पूछा। जानकारी के अनुसार बीडीओ और थानाध्यक्ष में इस प्रकरण में काफी गरमागरम बहस हुई। आवेश में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने जोर -जोर से बोलते हुए लॉक डॉन में ड्यूटी से सभी पुलिस कर्मियों को हटाने की धमकी दी ,तो बीडीओ ने भी ऐसे माहौल और पुलिसिया गुंडागर्दी में काम नही करने की धमकी दी।हालांकि बरिय पदाधिकारी इस मामले के लीपापोती और सुलह का प्रयास कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त घटी जब पीड़ित सहायक राम बिलास ड्यूटी कर घर जा रहा था तो एसडीपीओ आवास के सामने चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस ने रोका तो उन्होंने अपना परिचय देते हुए आईकार्ड दिखाया, लेकिन पुलिस ने पिटाई कर बाईक सहित पीड़ित को थाना ले गई।यह अलग बात है कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है। वेसे कुछ लोगो का कहना है कि पीटने वाला एसडीपीओ का अंगरक्षक है, लेकिन इसकी पुष्टि कोई नही कर रहा है।शायद मामला बड़े साहब से होने के चलते थानाध्यक्ष ने इसे प्रतिष्ठा से जोर लिया है, और पीड़ित पर स्टेशन डायरी करने को कहा है।
एसडीएम विनय कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें विस्तृत जानकारी नही है।पता कर रहे हैं, उसके बाद बताएंगे।