बीकानेर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के परिपेक्ष में जारी एडवाइजरी के अनुसार रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक क्वाथ का वितरण किया जा रहा है। सूखे क्वाथ के सौ-सौ ग्राम के पैकेट तैयार कर कोरोना वारियर्स में वितरण किया जा रहा है ताकि वे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकें। शुक्रवार को डॉ लक्ष्य बख्शी व डॉ गोविंद ओझा द्वारा स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर, डॉ योगेन्द्र तनेजा व आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता सहित उपस्थित समस्त कार्मिकों, नर्सिंग कर्मियों व चिकित्सकों को क्वाथ के 200 पैकेट वितरित किए गए और तैयार करने की विधि समझाई गई। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हर तरह की युक्ति अपनाई जा रही है उसी में से आयुर्वेदिक काढ़ा निश्चय ही बहुत उपयोगी संसाधन है। चिकित्सा विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू, मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए आयुर्वेदिक क्वाथ का वितरण किया जाता रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों व स्टाफ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन कार्य हेतु लगाया गया है। वे स्क्रीनिंग कार्य के साथ क्वारंटाइन भवनों में तैनात हैं। डॉ मीणा ने बताया कि शनिवार को पीबीएम अस्पताल में क्वाथ का वितरण किया जाएगा।