– होली स्नेह मिलन और जिला सम्मेलन आयोजित

बीकानेर। राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ और राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का होली स्नेह मिलन और जिला सम्मेलन समारोह शनिवार को एमएम ग्राउंड के पास आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जलदाय विभाग के कार्मिकों ने ‘कोरोना वारियर्स’ की भांति काम किया और आमजन तक निर्बाध पानी उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, प्रत्येक नागरिक तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए संकल्पित है। विभाग द्वारा गर्मी और नहरबंदी के मद्देनजर कंटीजेंसी प्लान तैयार किया गया है। इसमें शहरी, ग्रामीण और नहरबंदी क्षेत्रों के लिए विशेष प्रावधान हैं। नहर बंदी प्रभावित क्षेत्रों के लिए 24.82 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर नलकूप, हैंडपंप तथा पाइपलाइन मरम्मत आदि कार्यों के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है।