बीकानेर।खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुँचे जहा मंत्री का स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ता ओर पदाधिकारियों ने किया जहा मंत्री जैन ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में खनन को लेकर विशेष बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए वही मंत्री ने प्रदेश में अवैध खनन पर बड़ा बयान देते हुए कहा की अवैध खनन को लेकर प्रदेश सरकार सजग हैं ऐसे में जोईंट रूप से टीमें काम कर रही है ओर पिछले समय में हज़ारों मुक़दमे दर्ज हुए है भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की अवैध खनन भाजपा की तरफ़ से विरासत में मिला है जो फोड़ा अब कैंसर बनाकर सामने आयी है इसके इलाज में समय लगेगा ।बजरी की समस्या पुरानी सरकार की ग़लत नीतियो का नतीजा ,राजस्थान में प्रचुर सम्पदा ,नई पॉलिसी अन्य राज्यों से प्रभावी बने इस पर काम हो रहा है ,युवाओं को रोज़गार मिले ऐसी पॉलिसी बनाई है ।
– खान मंत्री प्रमोद जैन भाया का शहर जिला कांग्रेस ने किया स्वागत
बीकानेर।राज्य सरकार के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के बीकानेर आगमन पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बीकानेर बायपास पर स्वागत अभिनंदन किया गया
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में हुए स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने मंत्री का स्वागत करते हुए उनकी अगवानी की
मंत्री ने स्वागत अभिनंदन से अभिभूत होकर कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता बड़ा उत्साही है और मेहनती है इनकी ज़न सेवा कार्यो की बदौलत कांग्रेस शीर्ष पर आती है और आएगी
बीकानेर बायपास पर स्वागत करने वालो में जिला उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, महासचिव ललित तेजस्वी, पार्षद मनोज किराडू, सचिव शिव गहलोत, जहुरदिन जालवाली, राहुल जादुसँगत, सहित काँग्रेसजन मौजूद थे।