बीकानेर 16 फरवरी ! ख्वाजा पीर पीरबख्श चिश्ती (रह.) का उर्स मुबारक रविवार को सवा लाख दरूद शरीफ के साथ मोहल्ला चूनगरान मस्जिद में प्रारम्भ हुआ ।

सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने बताया कि उर्स का आगाज़ रविवार की रात सवा लाख दरूद पाक से हुआ । उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम दाऊजी मन्दिर के समीप चिश्ती बाबा के आशियाने से चादर का विशाल जुलूस निकाला जाएगा ! उर्स के अवसर पर सोमवार की रात जोधपुर के शौकत अंदाज़ कव्वाल पार्टी रूहानी कलाम पेश करेंगी ! पीरज़ादा मोहम्मद सलीम चिश्ती ने बताया कि मंगलवार की रात जोधपुर के अल्लामा मौलाना मोहम्मद नूर मियां अशरफी साहब की तक़रीर होगी ! चिश्ती ने बताया कि उर्स का समापन बुधवार की शाम कुल की रस्म से होगा ! इस अवसर पर मिलादखानी, बड़ी देग, शिजराखानी, फातेहाखानी, के कार्यक्रम होंगे ! उर्स के अवसर पर सोमवार से बुधवार तक प्रतिदिन शाम को लंगर के कार्यक्रम होंगे ।