-मुख्य आरोपी रामावत अभी भी पकड़ दूर … बीकानेर 2 नवंबर। गंगाशहर में चौथ वसूली के लिए हुए फायरिंग कांड में आठवें मुलजिम मय हथियार के गिरफ्तार कर लिया गया और इन सबको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गंगाशहर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि हथियार देने के मामले में पहले भानु प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया था व पिस्टल बरामद की गई थी। आज ललित तंवर उर्फ लालू को गिरफ्तार किया गया इससे भी घटना में घटना के दिन प्रयोग की गई पिस्तौल बरामद की गई है। अभी इस कांड में मुख्य आरोपी हरिओम रामावत पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

You missed