मोहाली। जीरकपुर में वीआईपी रोड पर कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम उखाड़कर ले गए तीन बदमाशों को पुलिस ने बोलरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस पर बदमाशों की एटीएम से 14 लाख रुपये लूटने की कोशिश नाकाम रहीं। जानकारी के मुताबिक यह बदमाश जीरकपुर वीआईपी रोड पर सोमवार की रात करीब साढ़े चार बजे ऑरबिट सोसायटी के बाहर से कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम उखाड़ कर बलेरो गाड़ी की पीछे बांधकर घसीटते हुए पटियाला रोड के पास सुनसान स्थान पर ले गए।_
_यहां पर बदमाशों ने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की पर नाकाम साबित हुए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी और पुलिस ने यहां पहुंचकर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जीरकपुर पुलिस ने मौके से एटीएम, बोलेरो कार और उनके हथियार बरामद कर लिए। जबकि तीनों बदमाशों में से दो मौके से फरार होने में कामयाब हो गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने फरार हुए तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देहाती मोहाली रवजोत कौर ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े 4 बजे वीआईपी रोड से कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम उखाड़ कर बदमाशों बोलेरो कार में बांधकर पटियाला रोड पर एक सुनसान जगह पर ले जाकर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान एटीएम के नजदीक शमा ढाबा में एक ढाबा कर्मी सोया हुआ था। उसने इस लूट की सूचना पुलिस को दे दी। इस पर वहां गश्त कर रहे पुलिस मुलाजिम दीप चंद और उसके साथ अन्य सहकर्मी ने मुस्तैदी दिखाकर एसएचओ को सूचना दी और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ राजपाल सिंह गिल की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने मौके का जायजा लिया तो एटीएम को घसीट कर ले जाने के निशान दिखाई दिए। इन्हें देख कर वह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके तीन साथी वहां से फरार हो गए।
इस एटीएम लूट में पकड़े गए बदमाश की पहचान अनमोल अरोड़ा निवासी मकान नंबर 126, जरनैल एनक्लेव जीरकपुर के रूप में हुई है, जो मेडिकल स्टोर चलाता है। वहीं फरार हुए तीनों बदमाशों की पहचान अभिषेक कटियाल निवासी हिल व्यू, ढकोली, दीपक शर्मा निवासी गांव दफरपुर डेराबस्सी, गुरप्रीत सिंह उर्फ टिंकू निवासी देवी नगर सेक्टर-3 पंचकूला के रूप में हुई है। इन सभी की तलाश जारी है। पुलिस ने मौके से एटीएम मशीन, एक बोलेरो कार, छैनी, हथौड़ा, एक एयरगन, एक लाइटर चलाने वाली गन जो दिखने में असली गन जैसी लगती है, बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इस एटीएम लूट में इस्तेमाल की गई बोलेरो कार भी चोरी की है। जिसको पंचकूला के देवी नगर से चोरी किया गया था और इसकी चोरी की सेक्टर-20 पंचकूला में शिकायत भी दर्ज है। इसके अलावा बोलेरो कार पर जो नंबर लगा हुआ था, वह भी किसी और ही गाड़ी का था, जिसकी अभी जांच की जा रही है।
– यू-ट्यूब से लिया था लूट का तरीका
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी रवजोत कौर ने बताया कि शुरुआती जांच में पकड़े गए बदमाश अनमोल अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने यू-ट्यूब पर देखा था कि एटीएम कैसे तोड़ा जाता है। उसके बाद ही पूरी तैयारी करके वीआईपी रोड पर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम को तोड़ा है।