बीकानेर। मिलावट पर लगाम, झोलाछापों पर कार्यवाही, निरोगी राजस्थान अभियान में योगदान द्वारा जिले के स्वास्थ्य सूचकांकों को ऊपर ले जाने के लिए बीकानेर सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। 71 वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला ने डॉ मीणा को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर आईजी जोस मोहन, कलेक्टर कुमारपाल गौतम, एसपी प्रदीप मोहन शर्मा भी मंच पर मौजूद थे। विभागीय अधिकारीयों व कर्मचारियों ने बधाई देते हुए हर्ष जताया।

डॉ मीणा ताबड़तोड़ कार्यवाहियों, सख्त फैसले, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व मोनिटरिंग के लिए जाने जाते हैं। इसी अवसर पर जिले के 18 चिकित्सा संस्थानों ने प्रतिष्ठित कायाकल्प अवार्ड भी जीते। सीएचसी कोलायत, गडियाला, नोखा, पांचू व खाजूवाला, पीएचसी जांगलू, काकड़ा, राजासर भाटियान, दियातरा, किलचू, कक्कू व यूपीएचसी न. 2, 4, 5, 6, 7, बीछवाल तथा सर्वोदय बस्ती के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले में प्रथम रही पीएचसी बिग्गा को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कायाकल्प कार्यक्रम के तहत अस्पतालों को स्वच्छता के मानदंडों, संक्रमण मुक्त स्वास्थ्य सेवाएं व इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रगति के आधार पर अंक दिए जाते हैं। इनमे से 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले समस्त अस्पतालों को पुरस्कृत किया जाता है।