जयपुर।जैसा की आप सभी जानते हैं गणेश चतुर्थी का पर्व संपूर्ण भारतवर्ष में बड़ी उमंग और धूम-धाम से मनाया जाता है। साथ ही गणेश पूजन के बिना इस पर्व की कल्पना भी अधूरी है तो क्यूँ ना इस बार भी हम मिट्टी के गणेश का पूजन करें । जिससे जब हम मूर्ति विसर्जन भी करें तो पर्यावरण पर बुरा असर ना पड़े।
इसी क्रम में हर वर्ष की भांति इस भी बार गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री परशुराम इंटरनेशनल के राष्ट्रीय सचिव प्रसून शर्मा व आनन्दी परिवार की ओर से कई मंत्री गण, मित्र जन व आस पास रहने वालो को मिट्टी के गणेश वितरित किए। जिसकी सभी लोगो ने बहुत सरहाना की।

You missed