बीकानेर इंडियन यूथ पावर के सरंक्षक अब्दुल रहमान लोदरा के नेतृत्व में गांधी पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महात्मा गांधी जी वे आदर्शों को अपने जीवन मे अपनाने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में पुष्पांजलि दोनों महापुरुषों श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इसके साथ ही महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर उनके जीवन परिचय तथा जीवन के आदर्श गुणों को अपनाएं की बात कही ।

इस मौके पर पार्षद शहजाद भुट्टा, अविनाश राठौड़, लोकेंद्र सिंह शेखावत, सिकन्दर भाटी,आई पाल सिंह भाटी, जितेन्द्र शर्मा,अनिल विश्नोई ,राजा विश्नोई पंकज सिंह कच्छावा,रवि सिंह, मोहम्मद रफीक, मंजु गोस्वामी लक्ष्मी तँवर, विजय कँवर राठौड़ मोहम्मद आरिफ भुट्टा, आबिद भुट्टा आदि उपस्थित थे ।