जयपुर । सामूहिक विवाह आयोजन समिति गुर्जर समाज जयपुर के तत्वावधान में गुर्जर समाज का 17 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन ( फुलेरा दूज) को
दशहरा मैदान ,आदर्श नगर ,जयपुर में आयोजित हुआ
प्रवक्ता बीरबल डोई ने बताया की इस सम्मेलन में 9 जोड़ों का विवाह विद्वान पंडितों द्वारा करवाया गया।
इस कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों का भी सम्मान माला तथा साफे द्वारा किया गया।
समिति अध्यक्ष घनश्याम डोई ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री 1008 श्री बालकानंद जी महाराज,हरभावता,निवाई,टोंक तथा श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामसेवक दास जी महाराज पापड़ वाले हनुमानजी,जयपुर ने की समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल बागड़ी ने बताया कि समाज के भामाशाहों ने वर् तथा वधू को आशीर्वाद दीया समिति महामंत्री रामस्वरूप सराधना ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए किया गया समिति प्रवक्ता बीरबल डोई ने बताया इस सम्मेलन में वर तथा वधु को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए शपथ दिलाई गई।समस्त नव विवाहित जोड़ो को गृहस्थी बसाने के काम आने वाला सामान एवं सोने चांदी के आभूषण उपहार स्वरूप प्रदान दिए गए कार्यक्रम का मंच संचालन बहादुर सिंह डोई ने किया कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष घनश्याम डोई ने सभी आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।