बीकानेर , 29 अप्रैल (ओम दैया ) । पांच दशक तक बीकानेर की राजनीति में सक्रिय रहने वाले जोशी गुरुवार सुबह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे गोकुल जोशी पौत्र विजय मोहन जोशी सहित पोत्रों ने मुखाग्नि दी। कोरोना वायरस से संक्रमित जोशी का बुधवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल साकेत में निधन हो गया था। जोशी को बीकानेर में “बाऊसा” नाम से जाने जाते थे बीकानेर में स्टेशन रोड प्रसिद्ध प्रतिष्ठान छोटू मोटू जोशी और होटल के मालिक थे उनके यहाँ के बने रसगुल्ले ओर आलू और दानामेथी की सब्जी जबरदस्त प्रशिद्ध थी। उनका शव घर नहीं ले जाया गया। जोशी का शव जयपुर से सीधे जोशियों की बगीची ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार की पहले से तैयारी की हुई थी। सभी औपचारिकाएं जोशियों की बगीची में ही पूरी की गई। उनके बेटे व भाजपा नेता गोकुल जोशी सहित तीन बेटों व पोतों ने अंतिम विदाई दी।सभी परिजनों ने पीपीई किट पहन रखी थी। किट में ही मुखाग्नी दी गई और चारों और फेरी लगाई गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से एसडीएम मीनु वर्मा ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ,भाजपा की तरफ से पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गयी। अंतिम संस्कार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला ,सत्यप्रकाश आचार्य शामिल हुए। इसके अलावा शहर कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराना, अविनाश जोशी, जतिन सहल व प्रशासनिक अमला व पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

ज्ञात रहे कि बीकानेर पश्चिम से विधायक रहे गोपाल कृष्ण जोशी का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। जयपुर में बुधवार रात करीब 8. 30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे बीकानेर विधानसभा सभा से भी विधायक रहे। दो दिन पहले ही डॉ.जोशी की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी ।डॉ.जोशी का साकेत अस्पताल में इलाज चल रहा था ।
जोशी के निधन के बाद बीकानेर में शोक की लहर दौड़ गयी।
जोशी के पौत्र विजय मोहन जोशी ने बताया की अभी अक्टूबर माह से जयपुर ही थे। बीकानेर पश्चिम से विधायक रहे गोपाल कृष्ण जोशी के निधन के बाद बीकानेर में शोक की लहर छा गयी। गोपाल जोशी बीकानेर के जनप्रिय लोकनेता थे। यह समाचार सुनकर थार एक्सप्रेस परिवार को भी व्यक्तिगत दुःख हुआ है। हम उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं.

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना जताई।पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पौत्र विजय मोहन जोशी को फोन कर दुःख जताया । बीकानेर से 3 बार विधायक रहे पूर्व विधायक गोपाल जोशी का निधन पर ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने संवदेना जताई।बी डी कल्ला गोपाल जोशी से चुनाव हार भी चुके व जोशी को पराजित भी कर चके हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण जोशी के निधन पर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हॅूं कि मृतात्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।भाटी ने अपने शोक संदेश में कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा सभा से विधायक रहे जोशी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे और सदैव गरीब एवं पिछड़ों व दलितों के उत्थान केे लिए उन्होंने काम किया। बेदाग छवि के नेता पूर्व विधायक ने अपने लम्बे राजनैतिक जीवन में प्रदेश व बीकानेर के विकास कोे सर्वोपरि माना। उनका इस तरह चले जाना बीकानेर के लिए अपूर्णीय क्षति है।