बीकानेर -ओम एक्सप्रेस। बीकानेर गोशाला संघ की आज हुई बैठक में संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा गौशालाओं के अनुदान की द्वितीय किस्त जनवरी- फरवरी-मार्च के लिए सर्वे व आवेदन हेतु 10 फरवरी से आदेश जारी हुए हैं,
इन आदेश के अंतर्गत अनुदान में पात्र सभी गौशालाओं के द्वारा 10 फरवरी से 5 मार्च तक जनवरी- फरवरी-मार्च के अनुदान के लिए पशुपालन विभाग के गोपालन शाखा में गौशालाओं को आवेदन करना है,
यह आवेदन किस प्रकार किया जाएगा इसमें क्या क्या कागज लगाने पड़ेंगे, आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा, आवेदन के पश्चात गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण होगा, वह किस प्रकार होगा, उसमें कौन-कौन अधिकारी भाग लेंगे,
इन सब की जानकारी के लिए संगठन के द्वारा 18 फरवरी को प्रातः 11:00 तुलसी सर्किल पर जिले की समस्त गोशाला की बैठक का आयोजन किया गया है।
इस बैठक में जिले की समस्त गोशालाओ के तीनों पदाधिकारी अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष सादर आमंत्रित है। इस अवसर पर अनुदान हेतु आवेदन फार्म, उपयोगिता फार्म, वह चेक लिस्ट उपलब्ध करवाई जाएगी।
बैठक में संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि बीकानेर जिले की जिन दो गौशालाओं को विभागीय लापरवाही के कारण से अनुदान नहीं मिला, उस विषय में भी 18 तारीख को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव और मंत्री गोपालन, सचिव गोपालन को भी ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा और यदि विभाग इन गोशालाओं को अतिशीघ्र अनुदान नहीं देता है तो इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा भी तय की जाएगी।
संगठन के संगठन मंत्री महेंद्र सिंह लखासर ने बताया कि 18 तारीख को समस्त गौशालाओं को चाहे वह पात्र है अथवा अपात्र हैं उनको आवेदन करने, गौशाला का सर्वे, गोशाला की अन्य समस्त तरह की जानकारियां *विभागीय अधिकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से उपलब्ध करवाएंगे, जिले की सभी पंजीकृत गोशाला इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आवश्यक रूप से शामिल हों ।
बैठक में सरवन सिंह अंबासर ,सुरेश जोशी, सत्यनारायण स्वामी, हनुमान चौधरी, जुगल किशोर पारीक, राजूराम जी, अनूप जी शीशपाल जी, आदि ने भाग लिया।