बीकानेर |14-जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूप देसर गांव मे दो स्कूलों मे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की तरफ से स्वेटर व नमकीन वितरण किये गए साथ मे राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय हर्षो का चौक मे भी बच्चों को व्यापार मंडल की तरफ से स्वेटर व नमकीन वितरण किये गए आज के कार्यक्रम मे व्यापार मंडल के संगठन सचिव ईश्वरचंद बोथरा ने कहा शिक्षा सफल लोगों को आकार देने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा हमे एक सफल जीवन जीने मे सक्षम बनाती है हमारी बुध्दि कौशल ज्ञान बड़ाती है और जीवन मे सकारात्मक बदलाव लाती है स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा शिक्षा जीवन की सबसे शक्तिशाली चीजों मे से एक है शिक्षा न केवल सिखाती है बल्कि यह एक व्यक्ति को बहुत समझदार और बेहतर इंसान बनाने मे मदद करती है शिक्षा वह मंच है जो सभी बाधाओं को हराने की समता रखती है कहा जाता है कि शिक्षा जीवन की तैयारी नही है शिक्षा ही जीवन है इसलिए एक उचित शिक्षा प्राप्त करना बेहद महत्वपूर्ण है आज के कार्यक्रम मे स्कूल का स्टाफ मौजूद था