हमारे बुजुर्ग जो हर घरेलू इलाज करते हैं उसकी जानकारी हमें अपने जितने भी व्हाट्सएप ग्रुप हैं फेसबुक पर या और जो भी सोशल मीडिया के साधन है उस पर शेयर करना चाहिए क्योंकि आने वाला समय पता नहीं और कितने वायरस का हो। हमारा इमयुन सिस्टम मजबूत एवं हम छोटी-मोटी बीमारियों से घर पर ही बचे रहें इसलिए जो भी हमारे घरेलू नुस्खे हैं उसके बारे में आपस में सोशल मीडिया पर जरूर बात करें। इससे कई लोगों को फायदा होगा, उनके पैसे बचेंगे समय बचेगा और वह स्वस्थ रहेगे। अभी सोशल मीडिया पर नेगेटिव बातें बहुत हो जाती है पर इस तरह की कोई पहल हम लोगों ने चालू नहीं की जबकि इस विषय पर चर्चा आज की अति आवश्यकता है। घरेलू नुस्खे सीजन का खानपान और घरेलू मसाले, सुनने में आया कि नाभि पर हिंग का पानी लगाने पर कई बातों से आराम होता है इस प्रकार जो आराम पहुंचाने वाले कार्य होते हैं उसे भी शेयर करना चाहिए। साथ ही जब पेट में जकड़न होती है तब हमें क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए यह बातें भी शेयर होना चाहिए। कहने का मतलब यह है कि हमें हर उस घरेलू नुस्खे को आपस में खूब शेयर करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहते हैं।
अशोक मेहता, इंदौर (लेखक, पत्रकार, पर्यावरणविद)

