“श्री अग्रवाल समाज संस्था जवाहर नगर संभाग ”
जयपुर,(दिनेश”अधिकारी”)। श्री अग्रवाल समाज संस्था जवाहर नगर संभाग का “लहरिया उत्सव ” कार्यक्रम रविवार को जनउपयोगी केंद्र सेक्टर 4 जवाहर नगर मे आयोजित हुआ। संस्था महामंत्री रामचंद्र नीमूचाणिया ने बताया की काॅविड के नियमों पालना करते हुए समाज की महिलाओं ने रैंप वॉक, जन्माष्टमी थीम पर मनोरंजक हाउजी खेल,लहरिया परिधान क्वीन , लहरिया डांस क्वीन की प्रतियोगिता रखी गई। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती माया अग्रवाल ने रैंप वॉक मे भाग लेने वाली सभी महिलाओं को उपहार देकर एवं निर्णायक मंडल श्रीमती सुनीता मित्तल, श्रीमती रानी गर्ग, श्रीमती संगीता जैन ने लहरिया परिधान क्वीन श्रीमती संगीता अग्रवाल को प्रथम, श्रीमती अनिता अग्रवाल रनर् अप, लहरिया डांस क्वीन श्रीमती विजय लक्ष्मी अग्रवाल प्रथम, श्रीमती गौरी अग्रवाल रनर अप, को विजेता घोषित कर ताज पहना कर पुरस्कार दिए। कार्यक्रम समापन पर पंक्चुअलिटी ड्रा निकाल कर पुरस्कार वितरित किये, संस्था सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती अर्चना सिंघल ने आगंतुक महिलाओं को चटपटे व्यंजनों का आनंद लेने का आग्रह कर, कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं का आभार जताया।