कोटा,।जेसीआई कोटा द्वारा *सेवार्थ के 7 दिन* कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन अवसर पर चार्टर डे के रूप में मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जेसीआई लीडर्स का सम्मान किया गया,इसमें खास बात थी कि सम्मान के रूप में जो ट्रॉफी भेंट की गई वह चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड कर भारत का गौरव बढ़ाने वाले चंद्रयान-3 का प्रतीक रही।
जेसीआई कोटा के अध्यक्ष यश मालवीया ने बताया कि इस अवसर पर ज़ोन की अध्यक्षा नम्रता जोशी और सभी पूर्व अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह वह शाल उड़ाकर सम्मान किया गया। सभी पूर्व अध्यक्षों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया व अपने समय में किए गए सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला तथा सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट एमपी चतर ने बताया कि जेसीआई कोटा 1990 से कोटा में सेवा कार्य कर रही है तब से अपने क्षेत्र में निरंतर प्रगतिशील है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका सभी सदस्यों ने भरपूर मनोरंजन किया।
अध्यक्ष यश मालवीया ने बताया कि सेवा सप्ताह 09 से 15 सितंबर तक मनाया गया तक मनाया गया। इस दौरान निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।वाटरकूलर और प्यूरीफायर लगाया गया। वन क्षेत्र में 108 पौधों का रोपण किया गया।
झुग्गी झोपड़ी में गरीब असहाय 51 परिवारों के लोगों को राशन किट दिए गए। नरेगा में कार्यरत महिलाओं को आत्मनिर्भरता
हेतु सेशन व दैनिक जीवन में महिलाओं के योगदान के बारे मे बताया गया। कोटा की विभिन्न सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों का सम्मान किया गया तथा समापन अवसर को चार्टर डे के रूप में मनाया गया। जेसीआई वीक कार्यक्रम को सफल बनाने में भरत डागा को-ऑर्डिनेटर,प्रखर वर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर,अंकित सिंघवी,सुनील जायसवाल,कन्हैया शर्मा,रोहित सिंह,यशवंत जैन,गर्व लुंकड़,गौरव वर्मा ,आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
पास्ट प्रेसीडेंट राजेश गुप्ता,मनोज मुणोत ,अरविंद जैन,जय जैन,गौरव माहेश्वरी, लोकेश माहेश्वरी, विनय शर्मा,संजय जैन,अक्षय मालवीया, निखिल जैन,विभोर लोढ़ा आदि मौजूद रहे।