कोलकाता। पश्चिम बंगाल राजधानी कोलकाता महानगर के श्री जैन श्वेताम्बर पंचायती मंदिर अन्तर्गत चिन्सुरा नगर में नवनिर्मित जिनालय में प्रतिष्ठित होने वाली जीरावल पाश्र्वनाथ, गौतमस्वामी एवं जिनकुशलसूरिजी महाराज, नाकोड़ा भैरव देव, चिन्सुरा भैरव देव की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा निमित त्रिदिवसीय महोत्सव का आगाज 7 दिसम्बर शनिवार से परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री जिनपीयूषसागर सूरिश्वर महाराज आदि ठाणा की निश्रा में हुआ।
ये रहेगें त्रिदिवसीय दिवसीय कार्यक्रम- संयोजक अजयचंद बोथरा ने बताया कि चिन्सुरा नगर में 8 दिसम्बर 2018 को होने जा रही भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा को लेकर त्रिदिवसीय महोत्सव के अन्तर्गत प्रथम दिन शनिवार को कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, ज्वारारोपण विधि, नवग्रह पूजन, अष्टमंगल पूजन, नंद्यावर्त पूजन, क्षेत्रपाल पूजन दशदिक्पाल पूजन, प्रातः 6.45 बजे परमात्मा जीरावला पाश्र्वनाथ आदि बिम्बों का भव्य प्रवेश, दोपहर में 18 अभिषेक, रात्रि में भक्ति भावना, द्वितीय दिवस रविवार 08 दिसम्बर को प्रातः शुभ मुहूर्त में आचार्य श्री जिनपीयूषसागरसूरीश्वरजी म.सा. के वरद् हस्ते ओम पुण्याहं पुण्याहं ओम प्रियंताम प्रियंताम के उद्गारों की गुंज से प्रभावकारी जिनबिम्बों आदि की प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी। तत्पश्चात् धर्मशाला हाॅल का उद्घाटन होगा एवं गुरूजनों का प्रवचन व लाभार्थियों का बहुमान, दोपहर में शांति स्नात्र महापूजन एवं रात्रि में भक्ति भावना होगी। महोत्सव के अंतिम दिन 9 दिसम्बर को प्रातः मंगल मुहूर्त में द्वारोद्घाटन तत्पश्चात् सतरभेदी पूजा व दादा गुरूदेव की बड़ी पूजा के आयोजन के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहूति होगी। महोत्सव का विधिविधान राजूभाई शाह मलकापुर द्वारा किया जायेगा। सम्पूर्ण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाभ लालचंद ज्ञानचंद विमलचंद सेठिया परिवार ने लिया।