हर्षित सैनी
रोहतक, 24 अप्रैल। कोरोना महामारी व लोकडाऊन के चलते जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी रविदत्त ने जानकारी देते हुए बताया रेडक्रास के परामर्श दाताओं, स्वयंसेवकों व समन्वयकों के साथ आम जनता को सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना महामारी के संदर्भ में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की है। इसके अलावा स्पोर्टस क्लब महम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान भी करवाया जा रहा है और रक्तदान के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाता है।
रविदत्त ने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को दस्ताने, मास्क व सेनिटाइजर नि:शुल्क प्रदान किए जा रहे हैं।