बिहार(सुपौल)-ओमएक्सप्रेस – नगर परिषद् वार्ड नंबर 04 स्थित निजी आवास पर 14 अप्रैल 2020 को 07 बजे शाम में संविधान निर्माता, बहुसंख्यक के आवाज व भारत रत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर के 129 वीं जयंती पर बाबा साहेब को याद करते हुए सम्मान, जीवन रक्षा, सविंधान रक्षा, वास्तविक स्वतंत्रता, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, समानता, भाईचारा, समान शिक्षा, वंचित अधिकार, सम्पूर्ण क्रांति व संम्पूर्ण धरती एक परिवार के संकल्प का दीप जलाने का कार्य किए! मौके पर लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि बाबा साहेब के जयंती मनाने वाले लोग भी संविधान रक्षा करने में विफल साबित हो रहे हैं! संविधान रक्षा की बात कर मुख में राम बगल में छुरी मुहावरे को चरितार्थ कर रहे हैं!

संविधान और आरक्षण के बदौलत उचाई को छूने वाले लोग भी निजी जिन्दगी चमकाने में बाबा साहेब के विचारों को बलि दे दिए! जिसके कारण आजाद भारत में भी लाखों लोगों को गुलामी की जिन्दगी जीना पर रहा है! वे आज भी पिंजड़े में बंद पक्षी और रस्सी से बंधी पशु की तरह जिन्दगी गुजारने के लिए बेबस हैं! गरीब सड़क पर अपनी व्यथा और दुःख के साथ भटक रहे हैं फिर भी उनके दुःख बाँटने की जगह उनके साथ क्या हो रहा है ये किसीसे छिपी हुई नहीं है! सामाजिक न्याय और समानता की गला कौन घोंट रहा है ये सभी जानते हैं! इसके वावजूद भी बाबा साहेब के संविधान के वजह से मुख्य धारा में आए लोग उनके विचारों की रक्षा करने के जगह सत्ता का तलवा चाटने में लगे हैं! इस पर शोषित, वंचित, उपेक्षित व गरीब समाज को कठोर निर्णय लेने की जरुरत है! जनता सोया हुआ शेर है जिस दिन जग जाएगा उसी दिन साम्प्रदायिकता, आर्थिक विषमता, सामंतवाद को खत्म करते हुए पूर्ण समाजवाद स्थापित हो जाएगी! समाजवाद ही जिओ और जीने दो का मार्ग प्रसस्त कर सकता है!