जमुई(मुकेश कुमार)।एक राष्ट्र एक कार्ड योजना के बहुत सारे फायदे हैं,कार्डधारी देश में कहीं भी खाद्यान्न का उठाव कर सकते हैं।इसका लाभ भी उपभोक्ताओं को मिल रहा है। सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा पंचायत के दुमकवा गांव के एक कार्डधारी के साथ यह योजना नुकसानदायक साबित हो गया।परिवार की सदस्य सरिता देवी जब जविप्र दुकानदार महादेव महतो के पास राशन उठाव के लिए गई तो उसे जानकारी मिली की उसका राशन कहीं अन्य जगह पर उठाव कर लिया गया है।सरिता कहने लगी कि जब मैंने खाद्यान्न उठाया ही नहीं तो कैसे उठाव संभव है।दुकानदार ने कार्डधारी को बताया कि सुधीर चौधरी नामक एफपीएस संख्या 124000100327 से 26 जून 2020 को स्वाति कुमारी ने उठाव कर लिया है।मेरे मशीन में आपके कार्ड का खाद्यान्न नील बता रहा है।मैं आपको खाद्यान्न नहीं दे सकता।सरिता कहती है जन वितरण दुकान के अनाज से मेरे पूरे परिवार का भरण पोषण चलता है।खाद्यान्न नहीं मिलने पर पूरे परिवार की स्थिति भूखों मरने जैसी हो जाएगी।इस संदर्भ में जविप्र दुकानदार ने कहा कि जिस स्वाति कुमारी द्वारा खाद्यान्न उठाया गया है उसका आधार का अंतिम चार डिजिट अलग है,जबकि मेरे कार्डधारी में स्वाति नामक सदस्य का आधार कार्ड का अंतिम चार डिजिट अलग है।खाद्यान्न का उठाव कैसे हुआ यह मेरे समझ से परे है।इस संदर्भ में एमओ सह एडीएसओ राजपति वर्मा से संपर्क करना चाहा तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।