बीकानेर / उत्तर पश्चिम रेलवे जम्मूतवी-बठिंडा एक्सप्रेस का जोधपुर तक विस्तार, उद्घाटन रेलसेवा, 15.01.2020 को सूरतगढ से
यात्रियों की बेहद मांग के पश्चात रेलवे ने जम्मूतवी-बठिंडा एक्सप्रेस दैनिक का जोधपुर तक विस्तार कर, इसे पूरा किया है!
उद्घाटन रेलसेवा दिनांक 15 जनवरी को सूरतगढ से जोधपुर की ओर रवाना की जाएगी।
यह ट्रेन प्रतिदिन जम्मूतवी से रात 21.25 बजे चल कर बठिंडा सुबह 09.40 बजे आती है, यहाँ से 09.50 बजे रवाना होकर 15.25 बजे बीकानेर आकर 15.45बजे रवाना हो कर जोधपुर रात्री 21.00 बजे पहुंचेगी।
इस रेलसेवा में जम्मूतवी- बठिंडा के मध्य ठहराव वाले स्टेशनों सहित हनुमानगढ, सूरतगढ, बीकानेर, नोखा और मेड़ता रोड़ ठहराव होगा।