निगमों में चुनाव EVM से होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 23 मार्च को सुबह 10 से 3.30 बजे तक। नामांकन वापस लेने की तारीख 26 मार्च।
5 अप्रैल को होगा मतदान। 7 अप्रैल को मतगणना होगी।
35 लाख 97 हजार 873 वोटर्स हैं इन निगमों में। 3241 मतदान केंद्र 560 वार्ड हैं निगमों में।
Jaipur : निगमों में महापौर के लिए लोकसूचना 8 अप्रैल को
नामांकन और जांच 9 अप्रैल को।नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन 13 अप्रैल को।मतदान 16 अप्रैल को,उसी दिन मतगणना होगी।
Jaipur : उपमहापौर के लिए निर्वाचन 17 अप्रैल को।
नामांकन वापस उसी दिन मतदान मतगणना उसी रोज होगी।
Jaipur : प्रदेश के 6 नवगठित नगर निगमों में चुनाव की घोषणा
इसके साथ ही लगी चुनाव आचार संहिता।जयपुर, कोटा, जोधपुर की दो-दो नगर निगमों में होंगे चुनाव।मुख्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा कर ने की घोषणा।आचार संहिता के साथ ही नए सरकारी कार्यों पर लग गई रोक।
आवश्यकता होने पर निर्वाचन आयोग से ली जा सकेगी मंजूरी।राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों के लिए आचार संहिता।दल, उम्मीदवार धर्म, जाति सम्प्रदाय को ठेस पहुंचाने का कार्य नहीं करेंगे।सरकारी कर्मचारी चुनाव प्रचार गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे।दलों, अभ्यर्थियों को सभा की अनुमति लेनी होगी।