चौदहवां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल

राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और भारत सरकार के पर्यटन विभाग (नॉर्थन रीजन) के सहयोग से 7 से 11 जनवरी-2022

‘जिफ’ में भाग लेने 9 दिन पहले ही पहुंचे रोमानिया के फिल्म निर्देशक

सात दिन बिताएंगे क्वेरंटीन में फिर शामिल होंगे जिफ मेंइस बार के आयोजन में राजस्थान और भारत सरकार बने सहभागी

कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप ही होगा आयोजन

जयपुर ( ओम दैया )। शहर में 7 से 11 जनवरी से आयोजित होने जा रहे चौदहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिल अभी से शुरू हो गया है। बुधवार की शाम रोमानिया के जाने-माने निर्माता निर्देशक रॉबर्ट इयूगन पोपा जयपुर पहुंचे। रॉबर्ट ने बताया कि वो तीसरी बार इस समारोह में भाग लेने आ रहे हैं। जिफ दुनिया का सबसे बड़ा कॉम्पटेटिव फिक्शन फिल्म फैस्टिवल है। परिस्थिति कैसी भी हो इस समारोह में भाग लेना मेरा पैशन बन चुका है। मुझे पता था कि इस बार यहां आने पर मुझे नियमानुसार सात दिन क्वेरंटीन रहना होगा पर इस फैस्टिवल में आने के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। रॉबर्ट इयूगन पोपा की रोमानियन भाषा में बनाई 87 मिनट की फिल्म ज़ोरीलोज़ सीक्रेट जिफ में 9 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे से जीटी सैंट्रल स्थित ऑयनॉक्स में दिखाई जाएगी। इस फिल्म में रोमानिया की बड़ी स्टार कास्ट विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएगी। जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस बार का जिफ समारोह राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और भारत सरकार के पर्यटन विभाग (नॉर्थन रीजन) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

समारोह का आयोजन राज्य सरकार द्वारा जारी नई कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप ही किया जावेगा. हनु रोज का कहना है की हम शख्त नियमों के साथ ये आयोजन करेंगे क्यूंकी इसमें देश विदेश से बहुत स्थानों से लोग भाग लेने आ रहे हैं.

जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस पांच दिवसीय समारोह के लिए 52 देशों की 279 फिल्मों की ऑफलाइन और ऑनलाइन स्क्रीनिंग की जाएगा

You missed